Home Sujangarh 10 मई को इन स्थानों पर होगा 18 से 44 का टीकाकरण

10 मई को इन स्थानों पर होगा 18 से 44 का टीकाकरण

0

 10 मई को इन स्थानों पर होगा 18 से 44 का टीकाकरण

Covid vaccination in sujangarh for 18 +

कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुजानगढ़ ने आज आदेश जारी कर बताया कि कल 10 मई सोमवार को सुजानगढ़ में 18 + का टीकाकरण होगा ।

आदेश में बताया गया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़ ने 10 मई को निम्न स्थानों पर टीकाकरण सेशन निर्धारित किये है जिसमे

1. राजकीय उपजिला चिकित्सालय सुजानगढ़

2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीदासर

3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डवा

4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कानुता 

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालासर

6. राजकीय चिकित्सालय छापर

इन स्थानों पर 18 से 44 साल के लोगों का फ्री में टीकाकरण होगा । टीका लगवाने के https://www.cowin.gov.in/home की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा , बिना रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण नही हो सकेगा । टीका लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड व मोबाइल साथ मे लेकर जाना होगा । मोबाइल पर कोड वेरिफिकेशन होने के बाद ही वैक्सीन लगवा पाएंगे ।

Cowin की वेबसाइट पर कोविड वैक्सीन रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

इन सभी स्थानों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आप टीका लगवा सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here