1 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
पीएम ने की समीक्षा: गरीबों को बिना बाधा मुफ्त खाद्यान्न देने, बीमा दावों के जल्द निपटारे के निर्देश ।
भारत में अगले हफ्ते आ सकता है कोरोना संक्रमण का पीक, विज्ञानी समूह का अनुमान- अच्छे दिन अब ज्यादा दूर नहीं, फिर घटने लगेंगे केस
कोरोना वायरस ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में चार लाख से अधिक मामले ।
उद्धव ठाकरे बोले-हम पिछले साल की तरह मिलकर करेंगे कोरोना से मुकाबला, महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन की जरूरत नहींं ।
1. सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया कि महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा, महाराष्ट्र में 15 मई तक बढ़ चुकी है मिनी लॉकडाउन की अवधि, रहेगी कड़ी पाबंदी ।
2. कोरोना महामारी में चुनाव पर चुनाव आयोग को कोर्ट की फटकार, आयोग ने कहा- ‘हमारी छवि को काफी नुकसान हुआ’
3. राहुल का तंज: दूसरी कोरोना लहर, दो लाख से ज्यादा मौतें पर जवाबदेही शून्य, ट्वीट कर केंद्र पर निशाना ।
4. गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा : कोई लॉकडाउन नहीं, रोकथाम के उपाय करें ।
5. नागरिकों के जीवन के अधिकार की रक्षा करने में विफल रहा राज्य, हम सभी विफल हुए : दिल्ली हाईकोर्ट ।
6. मतदान खत्म होते ही कोरोना को लेकर बंगाल में कड़े कदम, शॉपिंग मॉल, बार और स्वीमिंग पुल रहेंगे बंद ।
7. कोरोना कहर: दूसरी लहर में राजस्थान व यूपी में पांच गुना बढ़े मामले, केंद्र ने चेताया-हम थकते हैं वायरस नहीं ।
8. गुजरात के भरूच में कोविड-19 अस्पताल में आग 13 लोगों की मौत और कई घायल,50 मरीजों को दूसरे अस्पताल पहुंचाया गया ।
9. पंजाब में आज से 18+ को नहीं लगेगी वैक्सीन, सीएम बोले-हमारे पास नहीं है टीका ।
10. स्पुतनिक-वी : रूस पहली खेप में भेजेगा 2 लाख डोज, जून तक मिलेंगी कुल 82 लाख खुराक ।
11. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 62,919 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो 828 लोगों की मौत, राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। गुरुवार के मुकाबले महाराष्ट्र में 3240 कम केस आए हैं। एक दिन पहले यहां 66,159 लोग वायरस की चपेट में आए थे ।
12. दिल्ली में कोरोना ने 24 घंटे में छीनी 375 लोगों की जिंदगी, मिले 27,047 नए संक्रमित ।
13. उधोग-जगत:RIL Q4 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 129 फीसदी बढ़ा, 7 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी ।
14. क्रिकेट:वर्ल्ड टी-20 पर कोरोना का साया: UAE में हो सकता है टूर्नामेंट, अक्तूबर में भारत को करनी थी मेजबानी ।
15. IPL:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स ने दर्ज की 34 रनों से जीत, कप्तान केएल राहुल और हरप्रीत बरार ने किया दमदार प्रदर्शन ।
16. महाराष्ट्र दिवस,गुजरात दिवस और मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।