Home india 1 अप्रैल 2021 देश व राज्यों की बड़ी खबरें (Breaking News)

1 अप्रैल 2021 देश व राज्यों की बड़ी खबरें (Breaking News)

0

01 अप्रैल 2021 गुरूवार सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

Latest Breaking news of 1st april 2021 

Latest Breaking news of 1st april 2021
Latest Breaking news of 1st april 2021 

1 कोरोना टीकाकरण: तीसरा चरण आज से, 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को मिलेगी पहली खुराक ।


2 कड़ी सुरक्षा के बीच बंगाल और असम में दूसरे चरण का मतदान आज, ममता के सामने शुभेंदु ।


3 महाराष्ट्र: तीन दिन बाद कोरोना के केस में बड़ा उछाल, 24 घंटे में 39,544 पॉजिटिव, 227 मौतें ।


4 दिल्ली में कोरोना के 1819 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई हैं, अब तक 11,027 की मौत ।


5 कर्नाटक में कोरोना के 4225 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 26 लोगों की मौत हुई। अब तक 12,567 की मौत ।


6 लोग अपने वाहनों में अपने गांव से दिल्ली की सीमाओं तक आएंगे। इसके बाद दिल्ली की सीमाओं से एक पैदल मार्च किया जाएगा। आने वाले दिनों में संसद मार्च की सटीक तारीख की घोषणा की जाएगी: संयुक्त किसान मोर्चा ।


7 संयुक्त किसान मोर्चा ने मई में संसद मार्च का ऐलान किया। किसान संगठनों ने कहा कि इस मार्च में किसान, मजदूर, महिलाएं, दलित, आदिवासी, बहुजन, बेरोजागर युवाओं समेत समाज के सभी तबके के लोग शामिल होंगे ।


8 हर किसी को समान विचाराधारा के लोगों को साथ जोड़ने का हक है, लेकिन बीजेपी के खिलाफ सभी को जोड़ना यह संकेत दे रहा है कि आपकी नाव डूबने वाली है। अंग्रेजी में एक कहावत है कि अपनी आत्मा बचाएं या अपनी नाव बचाएं। ममताजी ने मान लिया है कि उनकी नाव डूब रही हैः बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ।


9 बड़ी राहत : आधार से पैन कार्ड लिंक करने वालों को मिली मोहलत, 30 जून हुई अंतिम तारीख ।


10 बड़ी राहत:देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 10 रुपये की कमी की जा रही है। 1 अप्रैल से लागू होगी नई कीमतः इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ।


11 बड़ा झटका: छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती, FD और PPF पर भी कम मिलेगा ब्याज ।


12 कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा को बड़ा झटका, HC ने ‘ऑपरेशन कमल’ की जांच को दी मंजूरी ।


13 ऑपरेशन कमल’ को लेकर जेडीएस नेता नगन गौड़ा के बेटे शरण गौड़ा ने FIR दर्ज कराई थी। JDS ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराने के लिए साजिश रची थी ।

14 कर्नाटक: येदियुरप्पा के मंत्री ने सीएम पर ही लगाए ‘दखल’ देने के आरोप, राज्यपाल से की शिकायत ।

15 अगले सप्ताह तक कोरोना के हालात नहीं सुधरे तो सख्त कदम उठाएंगे: अमरिंदर सिंह ।

16 पंजाब सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को राज्य में बसों में यात्रा में 1 अप्रैल से छूट दी ।

17 कोरोना वायरस: महाराष्ट्र और मप्र के बीच चलने वाली बसों पर 30 अप्रैल तक रोक बढ़ी ।

18 महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के 8605 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है। अब तक 9,974 की मौत ।



सोना + ६३७= ४४५१०

चांदी + ५६२= ६३६८६

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here