01जनवरी 2021, शुक्रवार सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1 January 2021, Friday Morning’s latest breaking News.
1. WHO ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी, आज भारत भी लेगा फैसला ।
2. पीएम नरेंद्र मोदी नए साल के पहले दिन भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और PMAY (शहरी) और आशा-भारत पुरस्कार वितरित करेंगे ।
3. नए साल के अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले हमारे सभी साथी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। प्रत्येक नववर्ष एक नई शुरुआत करने का अवसर प्रदान करता है: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ।
4. 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक होगी। प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ।
5. एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए सभी दलों को एकजुट होकर युक्तिसंगत समाधान निकालना चाहिए: सुधांशु त्रिवेदी ।
6. साल 2020 में भाजपा का बढ़ा नया जनाधार, लेकिन किसान आंदोलन ने बढ़ाई चुनौतियां ।
7. वर्ष 2021 का हुआ आगाज, लेकिन कोरोना वायरस ने फीका किया नए साल का जश्न ।
8. कृषि कानूनों को रद्द करने व एमएसपी को कानूनी गारंटी की मांगों का कोई विकल्प नहीं : किसान नेता ।
9. राजस्थान में कोविड-19 के 689 नये मामले, संक्रमण से सात और लोगों की मौत, वही दिल्ली में कोरोना वायरस के 574 नए मामले, 13 की मौत ।
10. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3509 नए मामले, 58 की मौत ।
11. कोयला तस्करी मामले में TMC नेता के घर CBI की छापेमारी, BJP का ममता बनर्जी के भतीजे पर निशाना ।
*12* खट्टर ने कहा- किसान हमारे भाई हैं, दूसरी पार्टियों ने उन्हें उकसाया, अगर MSP पर आंच आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा ।
13. यात्रियों के लिए रेलवे का नए साल का तोहफा, टिकट की ऑनलाइन बुकिंग आसानी से करा सकेंगे ।
14. ‘राजधानी में सफर करने की तेरी औकात नहीं’ रेलवे ने किया खंडन, बताया- छूट गई थी मजदूरों की ट्रेन ।
सोना – २०= ५०११५
चांदी – ५६३= ६८०५१
#1_january_2021, #latest_breaking_news, #covid_19_vaccination, #PM_modi_on_new_Year, #pfizer_Vaccine.Sandwa .