Home Rajasthan हिरण शिकार में आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज

हिरण शिकार में आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज

0
हिरण शिकार में आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज

पारेवङा गाँव के श्री धन्नानाथ सिद्ध ने नामजद रिपोर्ट थाने में पेश की। रिपोर्ट में बताया कि 11 मई की रात को इन्हें बन्दूक चलने की आवाज सुनाई दी तो यह पड़ोसी के साथ देखने गए जहाँ पर इन्हें साण्डवा निवासी हेमाराम बनबावरीया मोटर साईकल के साथ एक मृत हिरन कंधे पर डाले हुए मिला ।
उसे रोकने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी ।
इसपर इन्होंने सांडवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
मुख्य वन संरक्षक सुजानगढ व थाना अधिकारी साण्डवा ने घटना स्थल का मौका मुआवना कर कार्यवाही का भरोसा दिया ।
गुरु जसनाथ जी पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था बीकानेर के सचिव एडवोकेट जसुनाथ सिद्ध, प्रबंधकारिणी सदस्य श्री श्रवण नाथ सिद्ध, सरपंच प्रतिनिधि पारेवङा श्री भंवरलाल जी गर्ग, श्री धन्नानाथ सिद्ध, श्री गणेशाराम प्रजापत, श्री मांगनाथ सिद्ध, श्री सीतनाथ सिद्ध, श्री परमाराम, श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत आदि वन्य जीव प्रेमी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here