Home sandwa सैनिक स्कूल में चयन होने पर छात्राओं का सम्मान

सैनिक स्कूल में चयन होने पर छात्राओं का सम्मान

0
सैनिक स्कूल में चयन होने पर छात्राओं का सम्मान

girls selected in army school sandwa

साण्डवा गांव के जसवीर मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय में  सम्मान समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया व स्कूल की छात्रा पूजा प्रजापत एँव जयश्री का सैनिक स्कूल में चयन होने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक व विद्यार्थियों के अभिभावक भूतपूर्व सेना पूर्णसिंह जी ढाका, कोडुराम जी ,रुपदास जी स्वामी,मूलाराम जी गढ़वाल,जगदीशप्रसाद जी रोलण,माँगीलाल जी प्रजापत, श्रीभगवान जी सोनी एँव गजानंद जी बिहानी, रामेश्वरलाल जी ढाका,बत्तीलाल जी महर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थीत लोगों ने स्कूल का आभार व्यक्त किया व बतलाया की सैनिक स्कूल  में 2 छात्राओं के चयन होने पर यह इस क्षेत्र के लिये बहुत बड़ी पहल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here