सुजानगढ़ विधानसभा से विधायक पद के लिए उम्मीदवार
![]() |
सुजानगढ़ विधानसभा चुनाव 2021 में विधायक उम्मीदवारों की सूची |
सुजानगढ़ विधानसभा में विधायक पद के लिए उपचुनाव होना है । जिसमे इसबार 4 उम्मीद्वार मैदान में है । आपको बता दे कि सुजानगढ़ विधानसभा की सीट यहां के विधायक मास्टर भंवरलालजी मेघवाल के देहांत की वजह से खाली है जिस पर उप चुनाव होना है ।
काँग्रेस से सुजानगढ़ विधायक पद के उम्मीद्वार एडवोकेट मनोज मेघवाल
![]() |
सुजानगढ़ विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज मेघवाल |
काँग्रेस से यहाँ पर मास्टर भंवरलाल मेघवाल के सुपुत्र एडवोकेट मनोज मेघवाल को विधायक पद के लिए उम्मीद्वार घोषित किया है । मनोज मेघवाल के नामांकन में मुख्यमंत्री गहलोत ने एक सभा का आयोजन किया है जिसमे उनके साथ सचिन पायलट , राजस्थान कांग्रेस प्रदेश काँग्रेस कमिट्टी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी शामिल हुए थे ।
इससे पहले भी सांडवा के पास अशोक गहलोत किसान सम्मेलन आयोजित कर चुके है ।
भाजपा से विधायक पद के उम्मीद्वार खेमाराम मेघवाल
![]() |
सुजानगढ़ विधानसभा भाजपा उम्मीदवार खेमाराम मेघवाल |
भाजपा में विधायक पद की टिकट लेने के लिए लिस्ट काफी लंबी थी जो अंततः एकबार फिर खेमाराम मेघवाल को मिली है । खेमाराम मेघवाल इससे पहले भी सुजानगढ़ विधानसभा के 2 बार विधायक रह चुके है । भाजपा ने भी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में बीदासर में 30 मार्च को सभा आयोजित की थी जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सासंद राहुल कस्वां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सारण, एसी मोर्चा प्रदेशाअध्यक्ष कैलाश मेघवाल, उपाध्यक्ष बी एल भाटी , प्रधान संतोष मेघवाल सहित तमाम भाजपा के नेता मौजूद थे ।
रालोपा से विधायक पद उम्मीद्वार सीताराम नायक
![]() |
सुजानगढ़ विधानसभा रालोपा उम्मीदवार सीताराम नायक |
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी इस बार सुजानगढ़ विधानसभा उप चुनाव में मैदान में है । पार्टी ने सीताराम नायक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है । सीताराम नायक की नामांकन सभा मे रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल , मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी , प्रदेश प्रवक्ता महिपाल मेहला व डॉ विवेक माचरा सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे ।
सम्भवतया रालोपा इस बार काँग्रेस व भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी कर एक बड़ा उलट फेर कर सकती है ।
अभिनव राजस्थान पार्टी से विधायक पद उम्मीद्वार दौलतराम मेघवाल
![]() |
सुजानगढ़ विधानसभा अभिनव राजस्थान के उम्मीदवार दौलतराम मेघवाल |
सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में अभिनव राजस्थान पार्टी से विधायक पद के उम्मीद्वार दौलतराम मेघवाल है । जहाँ एकतरफ दूसरी सभी पार्टियां चुनावी वादे के वोट अपील करती है वही अभिनव राजस्थान के उम्मीदवार बाकायदा स्टाम्प पेपर पर अपने चुनावी वादे लिख कर दे रही ह जिनकी अवहेलना करने पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सके ।