Home Sujangarh सुजानगढ़ विधानसभा से विधायक पद के लिए उम्मीद्वार

सुजानगढ़ विधानसभा से विधायक पद के लिए उम्मीद्वार

0

 सुजानगढ़ विधानसभा से विधायक पद के लिए उम्मीदवार

Sujangarh vidhan sabha election 2021 candidates , congress candidate manoj meghwal, bjp candidate khemaram meghwal, rlp candidate sitaram nayak, abhinav rajasthan party candidate doulatram meghwal.
सुजानगढ़ विधानसभा चुनाव 2021 में विधायक उम्मीदवारों की सूची

सुजानगढ़ विधानसभा में विधायक पद के लिए उपचुनाव होना है । जिसमे इसबार 4 उम्मीद्वार मैदान में है । आपको बता दे कि सुजानगढ़ विधानसभा की सीट यहां के विधायक मास्टर भंवरलालजी मेघवाल के देहांत की वजह से खाली है जिस पर उप चुनाव होना है । 

काँग्रेस से सुजानगढ़ विधायक पद के उम्मीद्वार एडवोकेट मनोज मेघवाल 

Sujangarh vidhansabha election 2021 congress candidate manoj meghwal
सुजानगढ़ विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज मेघवाल

काँग्रेस से यहाँ पर मास्टर भंवरलाल मेघवाल के सुपुत्र एडवोकेट मनोज मेघवाल को विधायक पद के लिए उम्मीद्वार घोषित किया है । मनोज मेघवाल के नामांकन में मुख्यमंत्री गहलोत ने एक सभा का आयोजन किया है जिसमे उनके साथ सचिन पायलट , राजस्थान कांग्रेस प्रदेश काँग्रेस कमिट्टी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी शामिल हुए थे ।

इससे पहले भी सांडवा के पास अशोक गहलोत किसान सम्मेलन आयोजित कर चुके है ।

भाजपा से विधायक पद के उम्मीद्वार खेमाराम मेघवाल

Sujangarh vidhansabha election 2021 bjp candidate khemaram meghwal
सुजानगढ़ विधानसभा भाजपा उम्मीदवार खेमाराम मेघवाल

 

भाजपा में विधायक पद की टिकट लेने के लिए लिस्ट काफी लंबी थी जो अंततः एकबार फिर खेमाराम मेघवाल को मिली है । खेमाराम मेघवाल इससे पहले भी सुजानगढ़ विधानसभा के 2 बार विधायक रह चुके है । भाजपा ने भी खेमाराम मेघवाल के समर्थन में बीदासर में 30 मार्च को सभा आयोजित की थी जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सासंद राहुल कस्वां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़,  रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सारण, एसी मोर्चा प्रदेशाअध्यक्ष  कैलाश मेघवाल, उपाध्यक्ष बी एल भाटी , प्रधान संतोष मेघवाल सहित तमाम भाजपा के नेता मौजूद थे ।


रालोपा से विधायक पद उम्मीद्वार सीताराम नायक

Sujangarh vidhansabha election 2021 rlp candidate sitaram nayak
सुजानगढ़ विधानसभा रालोपा उम्मीदवार सीताराम नायक

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी इस बार सुजानगढ़ विधानसभा उप चुनाव में मैदान में है । पार्टी ने सीताराम नायक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है । सीताराम नायक की नामांकन सभा मे रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल , मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी , प्रदेश प्रवक्ता महिपाल मेहला व डॉ विवेक माचरा  सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे ।

सम्भवतया रालोपा इस बार काँग्रेस व भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी कर एक बड़ा उलट फेर कर सकती है ।


अभिनव राजस्थान पार्टी से विधायक पद उम्मीद्वार दौलतराम मेघवाल

Sujangarh vidhansabha election 2021 abhinav rajasthan party candidate doulatram meghwal
सुजानगढ़ विधानसभा अभिनव राजस्थान के उम्मीदवार दौलतराम मेघवाल

सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में अभिनव राजस्थान पार्टी से विधायक पद के उम्मीद्वार दौलतराम मेघवाल है । जहाँ एकतरफ दूसरी सभी पार्टियां चुनावी वादे के वोट अपील करती है वही अभिनव राजस्थान के उम्मीदवार बाकायदा स्टाम्प पेपर पर अपने चुनावी वादे लिख कर दे रही ह जिनकी अवहेलना करने पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सके । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here