सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2021 का रिजल्ट लाइव रिफ्रेश करते रहे ।
राजस्थान में 3 जगह हुए विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज आने वाला है ।
इसी तरह सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है । सुजानगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल, रालोपा से सिताराम नायक ओर भाजपा से खेमाराम मेघवाल के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी।
सुजानगढ़ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार व कद्दावर नेता मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल ने एक बड़े मार्जिन 35507 वोटों से जीत दर्ज की है ।
28वां चरण
कांग्रेस 75671
भाजपा 41170
आरएलपी 31133
कांग्रेस आगे 34501
2:00PM 25वें चरण का परिणाम
कांग्रेस 64985
भाजपा 35174
आरलपी 27671
कांग्रेस आगे 29811
1:35PM 23 वें चरण का परिणाम
कांग्रेस – 59405
Rlp – 26643
भाजपा- 31822
कांग्रेस की लीड- 27583
22वें चरण का परिणाम
कांग्रेस के कुल मत 55007
भाजपा के कुल मत 31186
आरलपी के कुल मत 26487
कांग्रेस 23821मतों से आगे ।
1:25PM 21वें चरण का परिणाम
कांग्रेस के मनोज मेघवाल को मिले 52984 मत ।
भाजपा के खेमाराम मेघवाल को मिले 28974 मत ।
Rlp के सीताराम नायक को मिले 26369 मत ।
24010 वोट से मनोज मेघवाल आगे
1:20PM 20वें चरण के बाद कांग्रेस की बढ़त 23515, RLP को पछाड़कर भाजपा दूसरे स्थान पर
कांग्रेस के कुल मत 50749
BJP के कुल मत 27234
RLP के कुल मत 26231
कांग्रेस की बढ़त 23515
1:10PM 19वें चरण का परिणाम, कांग्रेस की बढ़त 22158 मतों की,भाजपा आई दूसरे स्थान पर ।
कांग्रेस को कुल मत 48162
RLP को कुल मत 25293
BJP को कुल मत 26004
कांग्रेस 22158 मतों से आगे
1:00PM 18वें चरण का परिणाम , कांग्रेस की 18826 वोटों से लीड
कांग्रेस के मनोज मेघवाल को मिले 44602 वोट ,
RlP के सीताराम नायक को मिले 25776 वोट,
BJP के खेमाराम मेघवाल को मिले 24012 वोट ।
11:57 AM 16वे राउंड में कांग्रेस के मनोज मेघवाल की 16104 वोट से लीड
16 वे चरण में कांग्रेस के मनोज मेघवाल को 16104 वोटों की लीड के साथ 39499 वोट मिले है ।
दूसरे पायदान पर RLP को 23395 वोट।
तीसरे पायदान पर भाजपा के खेमाराम को 21477 वोट मिले है ।
सुजानगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल कोरोना पॉजिटिव
11:50 AM 15वे राउंड के रुझान
कांग्रेस – 37151
आरएलपी – 21925
भाजपा – 20046
11:18 AM 14वे राउंड में भाजपा फिर खिसकी तीसरे पायदान पर
रालोपा इस बार बड़ा उलट फेर करने वाली है । जहाँ एक तरफ कांग्रेस की जीत तय दिख रही है वही दूसरे नो की लड़ाई काफी सँगर्षभरी दिखाई दे रही है ।
जहाँ कांग्रेस के मनोज मेघवाल 15 हजार 147 वोट से आगे चल रहे है । वही दूसरे नो पर एकबार फिर रालोपा काबिज हो गयी है ।
दूसरे नो पर सीताराम नायक को 19787 वोट मिले है ओर भाजपा के खेमाराम तीसरे नम्बर पर है
11:00AM भाजपा के खेमाराम आये दूसरे स्थान पर
सुबह से चल रही मतगणना में अब तक जहाँ भाजपा के खेमाराम मेघवाल पिछड़ रहे थे वही अब ग्यारवे राउंड में भाजपा के खेमाराम ने रालोपा के सीताराम नायक को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर आगये है ।
कांग्रेस के मनोज मेघवाल 11 हजार 160 वोटों से आगे चल रहे है। दूसरे नो पर खेमाराम मेघवाल को 16234 वोट मिले है ।
प्रथम रुझान के परिणाम
10:00AM सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में कांग्रेस के मनोज मेघवाल ने बढ़त बनाई है ।मनोज मेघवाल को 2811 वोट मिले. दूसरे नंबर पर RLP को 1678 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर भाजपा को 1188 मत मिले हैं ।
#sujangarh_election_result_2021.