Home crime सुजानगढ़ : गोपालपुरा का विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

सुजानगढ़ : गोपालपुरा का विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0

 Sujangarh News : गोपालपुरा का विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Sujangarh news : gopalpura vikash adhikari arrested by acb for bribe.

एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गोपालपुरा गांव के विकास अधिकारी 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार । एसीबी ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसके डूंगर बालाजी स्थित रजिस्टर्ड प्लाट पर दीवार बनवाने के काम मे विकास अधिकारी ने अड़चन पैदा की थी । विकास अधिकारी ने पक्का पट्टा न होने का कहते हुए 2 लाख रुपये की मांग की थी ।

 इसपर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवायी । एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया जिसमे आरोपी द्वारा 2 लाख रुपये मांगने का सत्यापन हुआ । एसीबी ने गुरुवार को ट्रैप कर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए विकास अधिकारी वीरेंद्र शर्मा को पकड़ा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here