Home Sujangarh सुजानगढ़ क्षेत्र में कल इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

सुजानगढ़ क्षेत्र में कल इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

0

सुजानगढ़ क्षेत्र में कल इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

Covid vaccination centre in sujangarh.

 

सुजानगढ़ क्षेत्र में 23 मई को 10 जगह कोरोना रोकथाम के लिए टीकाकरण होगा । जिन्होंने भी कोरोना का टीका नही लगवाया है वो जल्द से जल्द अपना व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाये ।

23-05-2021 को निम्नानुसार  3 जगह  18+ वैक्सीनेशन हैं

 

1. राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ़ (पीसीबी स्कूल) Government Hospital Sujangarh

2 सीएचसी कानूता (CHC Kanuta)

3 .युपीएचसी माडेता सुजानगढ़  (UPHC Mandeta Sujangarh)


अगर  आप 18 से 44 वर्ष के है तो कल कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना स्लॉट बुक कर टीकाकरण साइट पर पहुंचे ।

यहां केवल और केवल 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का ही टीकाकरण होगा ।

 

23/05/21 को निम्नानुसार 7 जगह 45+  वैक्सीनेशन हैं –

 

1. सीएचसी बीदासर(CHC Bidasar )

2. सीएचसी सालासर (CHC Salasar)

3 सीएचसी सांडवा (CHC Sandwa) 

4 पीएचसी गोपालपुरा (PHC Gopalpura)

5 सारोठिया (Sarothiya)

6 पीएचसी बाघसरा अथूना (PHC Baghsara Athuna)

7 पीएचसी सडूबड़ी (PHC Sadu bdi)


में कोरोना वैक्सीन का टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है  जिनके  प्रथम डोज के बाद 84 दिन पूर्ण हो रहे हैं वह और अगर आपकी उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक हो गई है तो आप कोरोना वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंचे। याद रखे अपना आधार कार्ड और मोबाइल साथ में लेकर आये। 

वैक्सीन लगवाने का समय सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक का है।

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here