सारोठिया में हिरण शिकार के 3 आरोपी गिरफ्तार
सांडवा पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए है सारोठिया गांव में हिरण शिकार के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों के पास से मौके पर हिरण की खाल भी बरामद की गई है ।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें कल शाम हिरण शिकार को सूचना मिली थी जिसके जानकारी उन्होंने सांडवा थानाधिकारी सुरेंद्र बारूपाल को दी । जिसपर सांडवा थाने की टीम व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सारोठिया पहुंच कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार आरोपियों में रविन्द्र सिंह, कल्याण सिंह व गजेंद्र सिंह निवासी सारोठिया है । पुलिस ने मौके से 3 हिरणों की खाल, मरे हुए तीतर, खरगोश की खाल, पका हुआ मांस, 4 बन्दूक, 3 तलवार व 5 चाकू बरामद किये है ।
सांडवा थानाधिकारी सुरेंद्र बारूपाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है व उनसे जानकारी जुटाई जा रही है । उनके पास अवैध हथियार कहा से आये है ।