राजकीय आदर्श उच्च माद्यमिक विद्यालय साण्डवा राजस्थान के वरिष्ठ अध्यापक श्री भवानी शंकर जी मारू को उनके द्वारा पढ़ाए हुए विद्यार्थियों ने सम्मान के रुप में शिक्षक दिवस
पर कार भेंट की। श्री भवानी शंकर जी जो पिछले 20 वर्षों से दिन रात कड़ी मेहनत करके छात्रों का भविष्य बनाने का अनूठा काम कर देश सेवा में अपना योगदान कर रहे है और विधित हो की विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं के परिणाम भी पिछले काफी सालो से शत प्रतिशत दे रहे हैं जो की सही मायने में एक अच्छे और सच्चे शिक्षक होने का अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे है । श्री मारू जी जो की बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए नियमित अतिरिक्त और रात्रि कक्षाए लगाकर सच्ची लगन और निष्ठा से कड़ी मेहनत करवाते है और स्कूल का परिणाम निजी स्कूलों से भी अच्छा रहता हैं । स्कूल के परिणाम में हर साल मिलने वाली सफलता से ही स्कूल में हर साल निजी विद्यालयों से ज्यादा मात्रा में नए नामांकन होते है ।
Kisne di hai?
Kisne di hai?