साण्डवा में एक युवक को फ़ोन पर खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर अज्ञात युवक ने खाते से दस हजार रूपये निकाल लिए ।
गांव के चेतन प्रकाश सुथार के पास एक अज्ञात नम्बर फ़ोन आया जिसमे वह खुद को बैंक का कर्मचारी बता रहा था ।
युवक को झांसे में लेकर उसने खाते की जानकारी पूछी और उसके खाते से 10000 रूपये निकाल लिए । जब पीड़ित अपने खाते के दस्तावेज लेकर बैंक पहुंचा तब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला।
साण्डवा राजस्थान समाचार आप सभी को आगाह करते है की अगर आपको फ़ोन पर कोई भी व्यक्ति खाते से जुडी हुई जानकारी पूछे तो ना देवें और पुलिश में शिकायत करे । क्योंकि बैंक कभी भी अपने कस्टमर से फ़ोन पर कोई भी जानकारी नही पूछती है ।