साण्डवा में एक बार फिर 71 कोरोना पॉजिटिव, 2 डॉक्टर व एक लेब टेक्नीशियन भी पॉजिटिव ।
एकबार फिर लम्बे इंतजार के बाद 3 दिन पहले ली गई कोरोना सेम्पल्स की रिपोर्ट कल देर रात आ गयी है । लेकिन पिछले बार की तरह इस बार भी आंकड़े चौकाने वाले है । कल देर रात को आयी रिपोर्ट में सांडवा से लिए गए सेम्पल्स में से 71 पॉजिटिव मिले है ।
इन 71 पॉजिटिव में जाने कहा कहा से है सभी पॉजिटिव
इन 71 पॉजिटिव की लिस्ट में सांडवा से जहाँ 49 पॉजिटिव मिले है व 3 आसरासर, 2 बैरासर, 11 बम्बू, 1 भोमपुरा, 2 लुहारा, 1 परावा, 1 पारेवड़ा और 1 उड़वाला से मिला है ।
जहां पिछली रिपोर्ट में सांडवा CHC के प्रभारी कोविड पॉजिटिव आये थे वही आज 2 अन्य ओर डॉक्टर व एक लेब टेक्नीशियन भी पॉजिटिव मिला है ।
इस रिपोर्ट में 18 साल से कम उम्र के 26 बच्चे भी शामिल है ।
रिपोर्ट में हो रही है 24 घण्टे से ज्यादा देरी
जहाँ एक तरह सरकार का कहना है कि रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर मिल रही है वही दूसरी ओर सांडवा से 3 दिन पहले लिए गए सैंपल कल रात को आये है जिससे लोगों में काफी रोष है ।
कुछ घर तो ऐसे है जहाँ शादियां भी होनी परन्तु रिपोर्ट न आने की वजह से वो 3 दिन तक घर से बाहर भी नही जा पा रहे थे ।