इस प्रतियोगिता में चौथे दौर के तीन मैच खेले गए जिसमे विजय होकर खिलाड़ियो ने टॉप 6 में जगह बनाई
1.पहले मैच में पवन नाई ने तिलोक पिलानिया
को 11-0 11-1 से हराकर टॉप 6 में जगह बनाई
2. दूसरे मैच में गिरधारी ने वासुदेव पारीक को 11-0 11-1 से हराकर टॉप 6 में जगह बनाई
3.तीसरे मैच में नाथूराम ने दिनेश पारीक को 11-0 11-0 से हराकर टॉप 6 में जगह बनाई
बैडमिंटन सुपर सीरीज
इस प्रतियोगिता में ड्रा किया गया टॉप 6 में 6 खिलाड़ी ने जगह बनाई जिसमे 1 खिलाडी के अनुपस्थित रहने के कारण ये ड्रा किया गया
इस ड्रा में 5 खिलाड़ियो ने भाग लिया जिसमे 1 खिलाडी को by मिल गयी बैडमिंटन सुपर सीरीज मैच 2 बेहतरिन खिलाडी पवन और नाथुराम के मध्य खेला गया जिसमें पवन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए नाथुराम को पहले सेट में 1 तरफा 11-1 से रौंद कर रख दिया
2. दूसरे सेट में भी पवन ने नाथुराम को एक तरफा अंदाज में 11-3 से रौंद कर नाथुराम जैसे बेहतरीन प्लेयर को भी प्रतियोगिता से बाहर कर दिया
इस के साथ ही पवन टॉप 3 में जगह बनाने वाले दूसरे खिलाडी बने ।
बैडमिंटन सुपर सीरीज
बैडमिंटन सुपर सीरीज
लाइव अपडेट
टॉप 3 का पहला मैच पवन और साबिर के बीच खेला गया
साबिर और पवन के बीच खेले गए इस मैच में पवन नाइ ने साबिर को 11-0 11-0 से रौंद कर रख दिया ओर पवन ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई
टॉप 5 के इस तीसरे मैच शब्बीर अली ने लष्मन नाइ को पहले सेट में 11-4 से हराया
इस मैच के दूसरे सेट में साबिर ने लष्मन नाइ को दूसरे सेट में 11-3 से हराकर टॉप 3 में जगह बनाई बैडमिंटन सुपर सीरीज