Home sports साण्डवा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2016 के पांचवें दिन और चौथे राउंड के मुक़ाबलों...

साण्डवा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2016 के पांचवें दिन और चौथे राउंड के मुक़ाबलों का रिजल्ट

0

🏸 बैडमिंटन प्रतियोगिता 2016🏸 आज इस प्रतियोगिता के पांचवें दिन बंगला बैडमिंटन कोर्ट पर तीसरे राउंड के और चौथे
राउंड के अहम मैच खेले गए इन मैचों में बहुत ही रोचक कड़े मुकाबले सम्पन्न हुए। पहले तीसरे राउंड के मैच सम्पन्न हुए जिसके परिणाम इस प्रकार ह 1. आज तीसरे दौर के पहले मैच में सुरेंद्र लखोटिया ने संजय आसोपा को 3 सेट तक चले मुकाबले में 10-8 7-10 10-6 से हराकर टॉप 12 में जगह बनाई 2. आज के दूसरे मैच में तिलोक पिलानिया ने विद्याधर को 2 सीधे सेटों में 11-8 11-8 से हराया 3. आज के तीसरे मैच में गौरी शंकर ने आनन्द सिंह को 11-0 11-3 से रौंदा 4. आज के चौथे मैच में दिनेश पारीक ने कृष्ण बाकोलिया को 3 सेट तक चले लंबे मुकाबले में 11-10 9-11 11-10 से हराया 5. आज के पांचवें मैच में साबिर ने संदीप को 1 ही सेट के मुकाबले में 11-2 से रौंद दिया 6. आज के छठे मैच में नाथूराम ने दीपक जोशी को 11-2 11-2 से एकतरफा मैच में मात दी 7. आज के सातवें मैच में बनवारी बोहरा पंच ने गोपाल को 3 सेट तक चले लंबे और रोमांचक मैच में 7-11 11-10 11-10 से हराया 8. आज के आठवें मैच में वासुदेव पारीक ने कालू लखोटिया को 3 सेट के मुकाबले में 11-9 9-11 11-7 से हराया 9. आज के 9वे मैच में लष्मन नाइ ने नविन सोनी को 11-3 11-8 से रौंदा 10. आज के दसवें मैच में गिरधारी ने मनोज सुथार को कड़े मुकाबले में 11-8 11-8 से मात दी 11. आज के 11वे मैच में जीतू दाधीच ने दामोदर माली को 11-4 11-6 से हराया 12 . तीसरे राउंड के इस अंतिम मुकाबले पवन नाइ ने मंगन सिंह को 11-1 11-0 से रौंद डाला इस प्रकार से तीसरे राउंड में जितने वाले सभी खिलाड़ियों ने टॉप 12 में जगह बनाई टॉप 12 में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों के बीच आज चौथे राउंड के कुछ मैच आज सम्पन्न हुए जिसमे विजय होने वाले खिलाड़ियों ने टॉप 6 में जगह बनाई आज के चौथे राउंड के 3 मैच हुए जिनके परिणाम इस प्रकार ह 1. चौथे राउंड के पहले मैच में सुरेंद्र लखोटिया ने बनवारी बोहरा पंच को 11-9 11-9 के 2 सीधे सेट के मुकाबले में हराकर सुरेंद्र टॉप 6 में पहुँचने वाले पहले खिलाडी बने ✌🏼 2. चौथे राउंड और टॉप 12 के दूसरे मैच में लष्मन नाइ ने गौरी शंकर पारीक को 2 सेट के सीधे मुकाबले में 11-4 11-2 से रौंद कर टॉप 6 में जगह बनाने वाले दूसरे खिलाडी बने 3. आज के टॉप 12 के तीसरे मैच में साबिर अली ने जीतू दायमा को 3 सेट तक चले लंबे मुकाबले में 11-7 5-11 11-5 से हराकर टॉप 6 में पहुंचे और टॉप 6 में जगह पाने वाले तीसरे खिलाडी बने इस प्रकार से आज इस प्रतियोगिता को अपने टॉप 6 के 3 खिलाडी मिल गए बाकि मैच कल होंगे जिस में 3 खिलाडी और टॉप 6 में जगह बनाएंगे इस प्रकार से कल इस प्रतियोगिता बेस्ट ऑफ़ सिक्स और एलीमेनीटर और फाइनल मैच खेले जायेंगे और कल ही इस प्रतियोगिता को अपना विजेता ख़िलाड़ी मिल जायेगा🏸✌🏼 इस लिए कल सभी ग्राम वासी आये और इस प्रतियोगिता के फाइनल मैचों का आनन्द उठावे । 🏸 🏸 bangla sports offical 👆🏻

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here