साण्डवा स्टेट बैंक में नोट बदलवाने और कैश जमा करवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है ।
औरते,युवा और सीनियर सिटीजन सुबह 5 बजे से पहले आकर लाइन में डट जाते है ,इसी आशा में की जल्दी से कैश जमा करवा सके और नए नोट ले सके । स्टेट बैंक, बरोडा बैंक और पोस्ट ऑफिस में नोट बदलवाने का और जमा करने के पुख्ता इंतजाम किए हुए है लेकिन लोगों की भीड़ होने से काफी ज्यादा मसक्कत उठानी पड़ रही है ।