Home sandwa साण्डवा : बस स्टैंड पर दुकानों में घुसा बारिश का पानी

साण्डवा : बस स्टैंड पर दुकानों में घुसा बारिश का पानी

0

साण्डवा : बस स्टैंड पर दुकानों में घुसा बारिश का पानी

 साण्डवा में सोमवार शाम पांच बजे हुई तेज बरसात सें गांव के मुख्य बाजार व बस स्टेण्ड सहित मुख्य मार्गों में जगह जगह पानी एकत्रित हो गया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार गांव के बस स्टैंड पर पीपीपी सानिवी द्वारा बनाई गई नोखा सीकर स्टेट हाइवे के दोनों तरफ नालियों का निर्माण किया हुआ है निर्माण कार्य के पूरा होने के करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक नालियों का काम बाकी पड़ा है इस सम्बंध में ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत करवाया गया। उपसरपंच शिवशंकर देरासरी व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को भी जनसुनवाई में लिखित शिकायत कर अवगत करवाया था लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नही दिया गया है। जिसके चलते सोमवार को पहली बरसात में ही दुकानदारों व राहगीरों के लिए मुसीबत बनकर सामने आई है। गांव के लोगों में नालियों के इस घटिया निर्माण को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here