Home bidasar साण्डवा : बस व ट्रक में भिंड़त , 1 दर्जन से अधिक...

साण्डवा : बस व ट्रक में भिंड़त , 1 दर्जन से अधिक घायल

0

 साण्डवा : बस व ट्रक में भिंड़त , 1 दर्जन से अधिक घायल

Bus and truck accident at sandwa more than a dozen injured.


आज सुबह बम्बू के पास बस व ट्रक की भयंकर भीड़त में दो गम्भीर सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए

सांडवा थानाधिकारी हंसराज के अनुसार हरिद्वार वाली बस सवारियां लेकर कातर की तरफ जा रही थी बम्बू के पास सामने से आ रहे ट्रक से भीड़त हो गई जिसमे सवार सके दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुए जिनको एम्बुलेंस से सांडवा अस्पताल लेकर गए जिसमे दोनो चालको की हालत गम्भीर होने से सुजानगढ़ रैफर कर दिया।सांडवा पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल भेजने में मदद करके यातायात सुचारू करवाया।

ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया:-

भीड़त इतनी भयंकर थी कि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई  जगह जगह घायलों खून से लाल हो गया

भीड़त की आवाज सुनकर लोग पहुंचे 

दोनो वाहनों की भीड़त की आवाज सुनकर हाईवे के पास ढाणियों के लोग भागकर आए, घायलों को बाहर निकालने की मदद की इसी प्रकार घायलों को सांडवा अस्पताल पहुँचने पर ग्रामीणों भी मदद में जुट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here