पशुपालकों को किया सम्मानित
साण्डवा गांव के देव गोंसाई ओरण में चल रहे
पशु मेले के समापन समारोह में आयोजित पशुओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
सरपंच सुमन जाखड़ , उपसरपंच रतनसिंह राठौड़ , पंचायत समिति सदस्य महेश तिवाड़ी , पंचायत समिति सदस्य सुमन मेघवाल , ग्रामसेवक प्रहलाद भार्गव ने प्रतियोगिता में प्रथम , द्रितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पशुओं के पशुपालकों को प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।
जानकारी के अनुसार अच्छी नस्ल के लिए गांव बम्बू निवासी शिवसिंह की घोड़ी प्रथम घोड़ी , नृत्य में गांव बावड़ी निवासी पन्नाराम की घोड़ी प्रथम ,गांव जिल्ली निवासी इरफ़ान खान का घोड़ा प्रथम , ऊंट नृत्य में परसनेऊ निवासी छोटूराम मेघवाल का ऊंट प्रथम , अच्छी नस्ल मेंसालासर निवासी हड़मानाराम जाट की ऊंटनी प्रथम , ऊंटनी नृत्य में गांव पालोट निवासी भवंरलाल की ऊंटनी प्रथम स्थान पर रही । ग्राम पंचायत ने पशुपालकों को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के बाद रवाना खोलकर मेले के समापन की घोषणा कर दी है ।
पशुपालक अपने अपने पशुओं के साथ अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो गए ।
वहीं मेले के हाट बाजार में दिनभर किसानों, महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही ।
इस मौके पर केशराराम जाखड़ , प्रहलादराय सेन , बनवारी पारीक , मनोज दायमा , मुंशी खा पंवार , शिवप्रकाश बोहरा , रेवंतसिंह पंवार आदि उपस्थित थे ।
साण्डवा पशु मेले का समापन , पशु पालकों को किया समानित
पशु मेले का समापन