Home sandwa साण्डवा पशु मेले का समापन , पशु पालकों को किया समानित

साण्डवा पशु मेले का समापन , पशु पालकों को किया समानित

0
पशु मेले का समापन

साण्डवा पशु मेले

पशुपालकों को किया सम्मानित
साण्डवा गांव के देव गोंसाई ओरण में चल रहे
पशु मेले के समापन समारोह में आयोजित पशुओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
सरपंच सुमन जाखड़ , उपसरपंच रतनसिंह राठौड़ , पंचायत समिति सदस्य महेश तिवाड़ी , पंचायत समिति सदस्य सुमन मेघवाल , ग्रामसेवक प्रहलाद भार्गव ने प्रतियोगिता में प्रथम , द्रितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पशुओं के पशुपालकों को प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।
जानकारी के अनुसार अच्छी नस्ल के लिए गांव बम्बू निवासी शिवसिंह की घोड़ी प्रथम घोड़ी , नृत्य में गांव बावड़ी निवासी पन्नाराम की घोड़ी प्रथम  ,गांव जिल्ली निवासी इरफ़ान खान का घोड़ा प्रथम , ऊंट नृत्य में परसनेऊ निवासी छोटूराम मेघवाल का ऊंट प्रथम , अच्छी नस्ल मेंसालासर निवासी हड़मानाराम जाट की ऊंटनी प्रथम , ऊंटनी नृत्य में गांव पालोट निवासी भवंरलाल की ऊंटनी प्रथम स्थान पर रही । ग्राम पंचायत ने पशुपालकों को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के बाद रवाना खोलकर मेले के समापन की घोषणा कर दी है ।
पशुपालक अपने अपने पशुओं के साथ अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो गए ।
वहीं मेले के हाट बाजार में दिनभर किसानों, महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही ।
इस मौके पर केशराराम जाखड़ , प्रहलादराय सेन , बनवारी पारीक , मनोज दायमा , मुंशी खा पंवार , शिवप्रकाश बोहरा , रेवंतसिंह पंवार आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here