पशु मेला परवान पर पशु मेले में प्रसिद्ध है पंजाब का खालसा हॉटल साण्डवा गांव के देव गोसाँई ओरण में आयोजित पशु मेला परवान पर है मेले में करीब
5 हजार की तादाद में पशु पहुँच चुके है । मेले में लगे हाट बाजार में मंगलवार को दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही किसान कृषि सम्बन्धी उत्पाद व घरेलु सामान की खरीददारी में जूटे हुए थे वही पशुपालक पशुओं की सजावट के सामान की खरीददारी कर रहे थे । 20 वर्षों से पशु मेले में पंजाब राज्य से आकर हर वर्ष दुकान लगाने वाले सरदार जसपालसिंह के हॉटल को खालसा भोजनालय नाम से पुकारा जाता है इस हॉटल मे बनने वाले शाकाहारी भोजन के लिए हर समय भीड़ लगी रहती है आसपास के गांवों के युवा भी यहाँ पर भारी तादाद में आते है । इसी प्रकार गांव सांडवा व सुजानगढ़ के दूकानदारों द्वारा लगाई गयी मिठाइयों व पकोडौ की दुकानों पर महिलाओं व बच्चो की भीड़ लगी रहती है । मेले में होगी प्रतियोगिताएँ सरपंच सुमन जाखड़ ने बताया कि मेले में पशुओं की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी व अच्छी नस्ल के पशुओं के पशुपालकों को सम्मानित किया जायेगा ।