Home sandwa साण्डवा :नकली देशी शराब व शराब बनाने की फैक्ट्री पर मारा पुलिस...

साण्डवा :नकली देशी शराब व शराब बनाने की फैक्ट्री पर मारा पुलिस ने छापा ।

0


नकली देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण, व लेबल सहित शराब परीवहन में प्रयुक्त दो वाहन जप्त श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर श्री जोस मोहन द्वारा अवैध नकली जहरीली शराब बनाने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के आदेश की पालना के तहत, श्री प्रकाश शर्मा , अति, पुलिस अधीक्षक चूरु व श्री सीताराम माहिच, अति. पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ के निर्देशानुसार तथा श्री नरेन्द्र शर्मा उप पुलिस अधीक्षक वृत सुजानगढ़ के निकट सुपरवीजन में दिनांक 22.07.2019 को श्री मनोज कुमार चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डवा को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि गांव मगरासर की उतरादी रौही में खेत घासीराम पुत्र राधाकिशन जाट निवासी मगरासर में बने सुने मकान के आगे दो व्यक्ति बाहर से मीट लाकर, इसमें पानी मिलाकर देशी शराब, नकली बनाकर वाहन कैम्पर न. RJ 21 Gc 0675 व वाहन एल्टो RJ 44 CA 2108 में भर रहे है वगैरा ईतला पर थानाधिकारी श्री मनोज चौधरी उ.नि. पुलिस थाना साण्डवा मय श्री भागीरथसिंह हैड कानि 26, श्री शैतानसिंह कानि 246 श्री कोडुराम कानि 257,श्री औकार मल कानि 1212, श्री प्रतापसिंह कानि 1224, सज्जन कुमार कानि 1166, श्री नन्दलाल कानि 276, श्री रतनलाल कानि 1008 जरिये जीप सरकारी डीजे राकेश कुमार 832 के ईतलानुसार दबिश दी गई तो मौका से दो मुल्जिमान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये मौका पर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर न. RJ 21 GC 0675 मारुती एल्टो न. RJ 44 CA 2108 व 154 नकली पवे देशी शराब से भरे हुऐ, 4.50 लीटर स्प्रीट, 1104 खाली पव्वे 1335 पव्वो पर लगाने के लेबल, 1835 ढक्कन, पर्वो को सिल करने की मशीन, गत्ते के कार्टून खाली , GLUE GUN आदि नकली शराब बनाने के उपकरण मौका से जब्त किये। जिस पर मुकदमा नम्बर 121/2019 धारा 16/54,54 (क).REX ACT व 420 भादस पुलिस थाना साण्डवा में दर्ज किया गया। उक्त टीम को उच्चाधिकारीयों द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here