
साण्डवा कहीं नेनिहलों को ठंड ना लग जाए इस बात की चिंता हुई तो गांव साण्डवा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी कामड़िया में स्कूल के सभी 102 विद्यार्थियों को स्कूल के प्रधानाद्यापक पूनमचंद बगड़िया , शिक्षक प्रकाशचन्द्र वीर व साण्डवा के पंचायत सहायक राजकुमार जाखड़ ने मिलकर सभी विद्यार्थियों को स्वेटर भेंट की है।
सीबीईओ गुरूदयाल टाक व पीईईओ हेमाराम मेघवाल सहित साण्डवा के जनप्रतिनिधियों ने स्वेटर वितरण के कार्यक्रम में शामिल होकर संस्था प्रधान का आभार जताया है।
सर्दी के मौसम में सभी बच्चों को यह स्वेटर स्कूल पहनकर आने के लिए प्रेरित भी किया है व सभी को खीर जलेबी परोसी गई।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य महेश तिवाड़ी , सीबीईओ गुरूदयाल टाक , साण्डवा के प्रिंसिपल व पीईईओ हेमराज मेघवाल , केशराराम जाखड़ , मुंशी खान पंवार , राजकुमार जाखड़ , संस्था प्रधान पूनमचंद बगड़िया , अध्यापक प्रकाशचन्द वीर आदि उपस्थित रहे।