साण्डवा के नायक समाज ने बंद किया मृत्युभोज ।
गांव साण्डवा के नायक समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा मृत्युभोज पाबंद किये जाने के पश्चात समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से मृत्युभोज बन्द करने का फैसला लिया है । अखिल भारतीय नायक महासभा का आयोजन अध्यक्ष दुलाराम नायक व वार्ड पंच सायर देवी की उपस्थिति में हुआ ।
इस दोरान पुरखाराम, केसाराम, भंवरलाल,मनसुख, आसुराम, विक्रमसिंह आदि उपस्थित रहे व सभी ने सर्वसम्मति से मृत्यु भोज नही करने का निर्णय लिया ।