Home sandwa साण्डवा के नायक समाज ने बंद किया मृत्युभोज ।

साण्डवा के नायक समाज ने बंद किया मृत्युभोज ।

0
साण्डवा के नायक समाज ने बंद किया मृत्युभोज ।

Sandwa, nayak samaj ban mrityu bhoj in sandwa.

गांव साण्डवा के नायक समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा मृत्युभोज पाबंद किये जाने के पश्चात समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से मृत्युभोज बन्द करने का फैसला लिया है । अखिल भारतीय नायक महासभा का आयोजन अध्यक्ष दुलाराम नायक व वार्ड पंच सायर देवी की उपस्थिति में हुआ ।
इस दोरान पुरखाराम, केसाराम, भंवरलाल,मनसुख, आसुराम, विक्रमसिंह आदि उपस्थित रहे व सभी ने सर्वसम्मति से मृत्यु भोज नही करने का निर्णय लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here