Home sandwa साण्डवा : एसपी तेजश्वनी गौतम ने किया साण्डवा क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण

साण्डवा : एसपी तेजश्वनी गौतम ने किया साण्डवा क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण

0
साण्डवा : एसपी तेजस्विनी गौतम ने किया साण्डवा क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण


Churu sp Tejaswini gautam inspects quarantine centre at sandwa where migrants and workers are staying for quarantine.


चुरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने सांडवा में बने क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया । गांव में बाहर से आए प्रवासियों ने सेंटर में सुविधाओं के अभाव को लेकर शिकायत भी की थी , जिसको देखते हुए एसपी गौतम ने स्वयं सेन्टर का निरीक्षण किया व सुविधाओं का जायजा लिया ।
इसके अलावा एसपी गौतम ने बीदासर कोविड 19 कंट्रोल रूम व क्वारंटाइन सेन्टर बीदासर का भी निरीक्षण किया ।
एसपी गौतम ने कातर छोटी गांव में नागौर बीकानेर जिले से लगने वाली सीमाओं की चेक पोस्ट का भी जायजा लिया ।
बीदासर में लगने वाली डूंगरगढ़ की सीमा का भी निरीक्षण किया ।
इस दौरान ASP सीताराम माहिच व सीओ नरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here