साण्डवा : एसपी तेजस्विनी गौतम ने किया साण्डवा क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण
चुरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने सांडवा में बने क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया । गांव में बाहर से आए प्रवासियों ने सेंटर में सुविधाओं के अभाव को लेकर शिकायत भी की थी , जिसको देखते हुए एसपी गौतम ने स्वयं सेन्टर का निरीक्षण किया व सुविधाओं का जायजा लिया ।
इसके अलावा एसपी गौतम ने बीदासर कोविड 19 कंट्रोल रूम व क्वारंटाइन सेन्टर बीदासर का भी निरीक्षण किया ।
एसपी गौतम ने कातर छोटी गांव में नागौर बीकानेर जिले से लगने वाली सीमाओं की चेक पोस्ट का भी जायजा लिया ।
बीदासर में लगने वाली डूंगरगढ़ की सीमा का भी निरीक्षण किया ।
इस दौरान ASP सीताराम माहिच व सीओ नरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे ।