SANDWA NEWS : आज़ाद गोवंश के लिए डलवाया चारा
साण्डवा में आजाद गोवंश सेवा समिति व्हाट्सप्प ग्रुप के सदस्यों ने गांव में घूम रही आज़ाद गोवंश के लिए आज चारा डलवाया । यह चारा बैरासर रोड , जाट छात्रावास के नजदीक डलवाया गया ।
आजाद गोवंश सेवा समिति एक व्हाट्सएप्प ग्रुप है जिसमे गांव के ही 80 से अधिक युवा मिलकर हर माह चन्दा इकट्ठा कर रहे है और आजाद गोवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था कर रहे है ।
मई माह में 80 सेवादारों ने 9676 रुपये जमा किए , जिसमे आज एक पिकअप गाड़ी तूड़ी गांव में डलवाई गई ।
अगर आप भी गौमाता के लिए हर महीने होने वाली सेवा में अपना सहयोग देना चाहते है तो इस नंबर (9929451569) पर अपना नाम और मोबाइल नो व्हाट्सएप्प करे ।