Home sandwa सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंट किया स्क्रीनिंग थर्मामीटर

सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंट किया स्क्रीनिंग थर्मामीटर

0

SANDWA NEWS : सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंट किया स्क्रीनिंग थर्मामीटर

manak chand dayma donated screening infrared thermameter to govt hospital sandwa.

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जरूरी नहीं संस्थागत या सामूहिक  प्रयास ही किये जाए , व्यक्तिगत स्तर पर भी इस जुंग को जितने में सहयोग किया जा सकता है । ऐसी ही  एक मुहीम में भारतीय युवा संस्कृति युवा मंच सांडवा के पदाधिकारी माणकचंद दायमा ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडवा में  कोरोना  (COVID-19)  की स्क्रीनिंग के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर भेंट किया ।

भारतीय युवा संस्कृति मंच के जुगल किशोर प्रजापति ने बताया की ऐसे ही भामाशाहो के सहयोग से हम सरकारी संस्थानों को ओर अधिक मजबूत कर सकते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here