पौषबड़ा के कार्यक्रम का आयोजन
![]() |
|
पौषबड़ा के कार्यक्रम का आयोजन |
साण्डवा गांव साण्डवा में बी.एम. ट्रेडर्स के पास बुधवार को पौषबड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नववर्ष के अवसर शिवशंकर पारीक व गोपाल देरासरी ने सुबह 10 बजे सें शाम तक राहगीरों को गरम पकौड़े परोसे व मनुहार की। आसपास के लोगों व राहगीरों ने पकौड़ो का लुफ्त उठाया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने भी सेवाएं दी।
इस अवसर पर शिवशंकर पारीक , गजानन्द देरासरी , गोपाल पारीक , महेश पारीक , रविशंकर पारीक , गजानन्द पांडिया , रामचंद्र नाई सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।