सांडवा में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान ।
सांडवा के वार्ड नम्बर 19 कंजरों के मोहल्ले में पिछले 2 महीने से पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान ।
चूरू के सांडवा गांव में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव में जलस्तर काफी नीचे चले जाने से कुआं एवं चापकल का बेकार हो गये हंै। जिससे ग्रामीणों को पानी के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के वार्ड नम्बर19 के कंजरों के मोहल्ले में पिछले 2 महीनों से पानी की समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों में काफी रोष है मोहल्ले वासियों ने बताया कि 20 परिवारों वालों उनके टोलों की आबादी एक सौ के करीब है। पानी की सुविधा के लिये उनलोगों के टोले में एक सरकारी कुआं की व्यवस्था है। वह भी इस भीषण सर्दी में जबाब दे गया। जिससे ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग गांव में दूसरे मोहल्ले में जाकर पीने का पानी लाकर किसी तरह अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लोगों को अपने पशुओं के लिये इस भीषण सर्दी में तरसना पड़ रहा है।
पानी की व्यव्सथा करने में लोगों का काफी समय लग जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी की सुविधा के लिये तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
मोहल्ले वासियों ने कई बार गांव के सरपंच ,उपसरपंच , नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य ,वर्ड पंच ,ओर स्थानीय जलदायविभाग को कई बार लिखित में दे चुके है परंतु कोई भी समाधान नही निकला ।
कई बार मोहल्ले वासियों ने स्थानीय जननेताओं को भी इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं परंतु कोई समाधान नही निकल पाया है ।केवल चुनाव के टाइम ही ये नेता दिखाई देते हैं और अपना फोन रिसीव करते हैं बाद में कोई भी नही सुनता है ।