सांडवा में कोरोना का कहर जारी आज 24 पॉजिटिव ।
सांडवा में कोरोना अपना कहर जमकर बरपा रहा है । कोरोना पॉजिटिव का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है । आज आई रिपोर्ट में कुल 24 पॉजिटिव आये है । हालांकि आज आई रिपोर्ट में नए 6 ही पॉजिटिव आये है । बाकी 18 रिपीट सैंपल थे ।
सांडवा से आज 21 पॉजिटिव आये है जिसमे 3 नये है व 18 रिपीट सैंपल पॉजिटिव आये है । इसके अलावा 1 सोनियासर, 1 सारंगसर व 1 बैरासर से पॉजिटिव मिला है ।
राज्य सरकार की नई कोविड गाइडलाइन्स – कड़ी पाबंदिया लागू
सांडवा न्यूज़ सभी से निवेदन करता है कि आप राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइन्स का पालन करे । बिना काम घर से बाहर ना निकले, मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे, बार बार साबुन से हाथ धोएं , सामाजिक दूरी का पालन करे । अपने परिवार व पड़ोसी जो 45+ है उन्हें वैक्सीन लगवाए ।