Home sandwa सांडवा : मुख्यमंत्री सहायता कोष में नरपत गोदारा ने दिए 51000

सांडवा : मुख्यमंत्री सहायता कोष में नरपत गोदारा ने दिए 51000

0
सांडवा : मुख्यमंत्री सहायता कोष में नरपत गोदारा ने दिए 51000

Narpat godara sandwa donated in rajasthan cm relief fund to fight against covid 19 corona virus and handed cheque to ministet master bhanwarlal meghwal sujangarh.
मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को चेक देते हुए ।

सांडवा के युवा समाजसेवी व व्यवसायी नरपत गोदारा ने
आज कोरोना से लड़ने के मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51000 रुपये भेंट किये ।  गोदारा ने यह चेक सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को सौंपा ।
इस दौरान सांडवा पंचायत समिति सदस्य महेश कुमार तिवारी , जसवीर मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीटूट सांडवा के डायरेक्टर सतवीर धनकड़ भी उपस्थित रहे ।
इसके साथ ही गांव के युवाओं, समाजसेवी संस्थाओं और भामाशाहों द्वारा भी समय समय पर जरूरतमन्दों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here