Home crime सांडवा : प्रेमी युगल ने की आत्महत्या ,प्रेम प्रसंग का मामला, विवाहिता...

सांडवा : प्रेमी युगल ने की आत्महत्या ,प्रेम प्रसंग का मामला, विवाहिता थी युवती ।

0

सांडवा : प्रेमी युगल ने की आत्महत्या ,प्रेम प्रसंग का मामला, विवाहिता थी युवती ।

            


 चुरू जिले के सांडवा गांव में आज एक युवक व युवती द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है । दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है । युवक का नाम मंगतूराम मेघवाल (27वर्ष) व युवती का नाम पूजा मेघवाल (18वर्ष) है ।  दोनों ने युवक के घर मे बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । युवती विवाहित है व 11 कक्षा की छात्रा है । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवो को फंदे से उतारकर सांडवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । 


 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक मंगतूराम मेघवाल व युवती पूजा मेघवाल के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग था । दोनों ने शुक्रवार रात्रि में युवक के घर मे बने कमरे मे फांसी का फंदा लगा लिया । घटना के समय घर मे लड़का व लड़की अकेले थे । लड़के के घरवाले खेत मे रहते है । घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी व बीदासर SDM श्योराम वर्मा मौके पर पहुंचे । 


सांडवा थानाधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता पूर्णाराम ने मामला दर्ज करवाया है । जिसके अनुसार लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा थी । करीब 4 साल पहले लड़की की शादी पास ही के गांव लालगढ़ में हुई थी । शादी की कुछ समय बाद ही वह वापस पीहर आगयी । लड़की के परिवार के लोग रात्रि का खाना खाकर सोगये थे । सुबह जब घर मे लड़की नही दिखी तो आसपास तलाश की । शक होने पर युवक मंगतूराम के घर गए जहाँ उसकी मोटरसाईकल खड़ी थी । अंदर जाकर देखा तो कमर बन्द था । खिड़की से देखने पर दोनों फंदे पर लटके दिखे । दोनों ने आत्महत्या क्यों कि इसके कारणों का अभी तक पता नही चल सका है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here