सांडवा पशु मेले में तीसरे दिन उमड़े राजस्थान के जहाज | मेला मैदान में घोड़ा घोड़ी ऊंट ऊंटनी के न्रत्य
ने किसानों का मनमोहा न्रत्य देखने उमड़ी किसानों की भीड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान, दुसरे स्थान व तीसरे स्थान पर रहने वाले पशुओं के मालिकों को दिया जायेगा इनाम |मेले में बढ़िया नस्ल के पशु आते है जिनकी कीमत 1 लाख रूपये तक होती हैं ।