Home sandwa सांडवा : पशु मेले में अस्थाई दुकानों की लगी बोली, सबसे...

सांडवा : पशु मेले में अस्थाई दुकानों की लगी बोली, सबसे महंगी दुकान 36000 की ।

0
सांडवा के देव गोसाईं महाराज के ओरण में लगने वाले पशु मेले में शुक्रवार से अस्थाई दुकानों की बोली शुरू हुई ।

सांडवा के आसपास गांवो और शहरों से आए हुए व्यापारियों ने मेले की बोली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
जिसमे 1100 से शुरू होकर 36000 तक बोली लगाई गई ।
सबसे महंगी बोली 36000 में नागौर के सुरेश कुमार लुहार ने दुकान खरीदी ।

मेले की व्यवस्थाओं में  सरपंच सुमन जाखड़ , पंचायत समिति सदस्य महेश कुमार तिवारी, ग्राम सेवक भगीरथ सिंवल , केसरराम जाखड़, मुंशी खां, बनवारी बोहरा, मनोज कुमार दायमा और पंचायत के अन्य कार्यकर्ता और मेले कमिटी उपस्थित रहे ।
पशु मेले में पूरे राजस्थान से दुकानदार कृषि यंत्रों , घरेलू सामान और अन्य जरूरत के साधनों की दुकाने लगाते है ।
राजस्थान व आसपास के राज्यो से ऊंट व्यापारी और किसान अच्छी नस्ल के ऊंट खरीदने व बेचने आते है ।
मेला 30 सितम्बर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगा ।
मेले में प्रशासन के अनुसार कानून व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here