
साण्डवा गांव साण्डवा में नोखा – बीदासर सड़क मार्ग पर पानी की टंकी के निकट दुपहिया वाहन की टक्कर लगने सें 62 वर्षीय महिला घायल हो गई।
बाइक महिला सें टकराने के बाद बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बेरासर के युवक साण्डवा के बस स्टैंड सें बीदासर की ओर जा रहे थे पैदल चल रही महिला को टक्कर मारकर बाइक असन्तुलित होकर गिर गई।
आसपास के लोगों ने घायलों को निजी वाहन सें साण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती करवाया।
कार्यरत चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर तुरन्त बीकानेर रेफर कर दिया। इस समय अस्पताल में महज एक ही चिकित्सक उपस्थित थे जिसके चलते इलाज के लिए आए हुए मरीजों को कुछ समय तक इंतजार करना पड़ा।
डीजल के अभाव में नहीं चली 108 एम्बुलेंस
दुर्घटना के बाद घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस की बात की तब एम्बुलेंस में डीजल नही होने के कारण घायलों को ले जाने में असमर्थता बताई इस पर 108 के जिला प्रभारी भी सांडवा के अस्पताल में मौजूद थे जिला प्रभारी रवि शेखावत ने बताया कि पूरे राजस्थान की 108 एम्बुलेंस के फ्यूल कार्ड में तकनीकी खराबी होने के कारण गाड़ियों में डीजल नही भरवाया जा रहा है घायलों को दो अलग अलग निजी वाहनों से इलाज के लिए बीकानेर के लिए रवाना किया है।
समाचार लिखे जाने तक इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।