सांडवा जाति सूचक गालियाँ व मारपीट का मुकदमा दर्ज
सांडवा थाने में एक जने ने जाति सूचक गालियाँ देने और मारपीट करने का दर्ज करवाया मुकदमा ।
पुलिस के अनुसार पारेवड़ा गांव के हिरेन्द्रमेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की गांव के ही प्रभुराम सारण की दुकान पर रखे मटके से पानी पीने पर वहाँ पर उपस्थित गोपाल और मानाराम सारण ने उसे नीची जाति का बताते हुए जातिगत गालियाँ दी और उसके साथ मारपीट भी की । उक्त मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू करदी है । मामले की जाँच सुजानगढ़ थाने के DYSP नरेंद्र शर्मा कर रहे है ।