Home sandwa सांडवा : जरूरतमन्दों को सर्दी से बचाव के लिए बांटे गए कपड़े...

सांडवा : जरूरतमन्दों को सर्दी से बचाव के लिए बांटे गए कपड़े व कम्बल

0

साण्डवा गांव साण्डवा के पुलिस थाने में नववर्ष के शुभागमन पर महानिदेशक राजस्थान पुलिस जयपुर व उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार मंगलवार को गांव की झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कम्बल , स्वेटरें , बच्चों के गर्म कपड़े आदि वितरित किए।





 साण्डवा थानाधिकारी इन्द्रलाल शर्मा व जनप्रतिनिधिमण्डल की उपस्थिति में झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं , बच्चों व जरूरतमंद लोगों को थाने में बुलाकर नास्ता करवाया व उनको सर्दी सें बचने के लिए कम्बल व स्वेटरें भेंट की गई।



इस मौके पर पुलिस थाना का पूरा स्टाफ व गांव के रतनसिंह राठौड़, शिवप्रकाश बोहरा, केसराराम जाखड़,रामदेव जी, लालचन्द सोनी,संदीप गोदारा,गौरीशंकर पारीक, गोविंद तिवारी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here