सांडवा : कोविड गाइडलाइन्स की पालना ना करने पर दुकानदारों के काटे चालान।
सांडवा गाँव में कोरोना विस्फोट के बाद में लोगो की लापरवाही इस क़दर चल रही है जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग बिना मास्क गलियों और दुकानों में मिल रहे है। गांव के सामान्य दुकानदारों की शिकायत पुलिस प्रशासन को लगातार मिल रही थी कि राजनीतिक प्रभाव रखने वाले दुकानदार गाइडलाइन की अवेहलना करते हुए दुकान खोल रहे है। तो दूसरी तरफ सब्जी की दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन का अवेहलना की जा रही थी। आज चूरू जिले के चूरू पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सांडवा थानाधिकारी सुरेंद्र बारूपाल ने आम आदमी और दुकानदारों से हाथ जोड़कर गाइडलाइन का पालन करने का निवेदन किया।
कल आई रिपोर्ट में बीदासर क्षेत्र में 80 पॉजिटिव केस
करणी मार्केट ,मुख्य बस स्टैंड ,मुख्य बाजार में चोरी छिपे राजनीतिक प्रभाव वाले दुकानदारों के 2200 रुपये के चालान काटे गए ।गाँव के गरीब दुकानदारों ने गांव के सोशल साइट के माध्यम से काफी दिनों से राजनीतिक सरक्षण प्राप्त दुकानदारों के दुकान खोलने की बात का विरोध किया जा रहा था। गांव के कुछ दुकानदारों ने फैक्ट तन्त्र को नाम सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया कि सामान्य दुकानदार दुकान खोलने के लिए डरते है तो राजनेताओं के ख़ास दुकानदार पूरे दिन दुकान खुली रखते है जिससे गाँव के सामान्य दुकानदार अपने आप को असहाय महसूस करते है ।