सांडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज BCMHO सुजानगढ़ के डॉ रामचंद्र ने किया निरीक्षण
BCMHO ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
सांडवा के नागरिको ने BCMHO को अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से लिखित में ज्ञापन देकर अवगत करवाया और उनपर तुरंत कार्यवाही करने की अपील की ।
सांडवा के नागरिको ने BCMHO को अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से लिखित में ज्ञापन देकर अवगत करवाया और उनपर तुरंत कार्यवाही करने की अपील की ।
![]() |
CMHO चूरू को लिखित में दी गई शिकायते । |
ज्ञापन में अस्पताल के रिक्त चल रहे डॉ के पदों को जल्द भरने कि मांग कि गई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश श्रीवास्तव अधिकांश समय अनुपस्थित रहते है । रात्रि में होने वाले इमरजेंसी डिलीवरी केस में भी नहीं आते है । अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर कि दवाइयां लिखी जाती है । मार्च से लेकर सितम्बर तक मनरेगा में कार्यरत 500 से अधिक मजदूरों को भी दवाई कि सप्लाई नहीं कि गई है ।
BCMHO साहब ने बताया कि जो सांडवा के कर्मचारी सांडवा से बाहर डेपुटेशन पर कार्यरत है उन्हें जल्द ही वापस सांडवा में लगवाने और 2 अन्य डॉ भी सांडवा में डेपुटेशन पर लगवाने का आश्वासन दिया ।
