Home crime सांडवा के सामाजिक कार्यकर्ता को आनंदपाल गैंग से मिली जान से मारने...

सांडवा के सामाजिक कार्यकर्ता को आनंदपाल गैंग से मिली जान से मारने की धमकी

0

सांडवा के सामाजिक कार्यकर्ता को आनंदपाल गैंग से मिली जान से मारने की धमकी ।

स्टेट हाइवे 20 के पुननिर्माण के दौरान सांडवा में पेड़ काटने के विरोध के कारण चर्चा में रह जुगल किशोर प्रजापत को आज रात 10:27बजे फोन से धमकी मिली  जिसकी रिकॉर्डिंग भी शोषलमीडिया पर वायरल हुई

जुगलकिशोर प्रजापत ने बताया कि  में  ग्राम-सांडवा , तहसील -बीदासर जिला-चूरू से हूँ ।मैं बीदासर की एक निजी महाविद्यालय मे हिंदी साहित्य विषय के प्रोफेसर पद पर कार्यरत हूँ।  मैं विगत 5 वर्षों से समाज मे एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभा रहा हूँ – जैसे बेटियो के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के विरुद्ध , नशा मुक्ति  के लिए जागरूकता के लिए कार्यक्रम करना , पेड़ो की अवैध कटाई के खिलाफ जंग , झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान , पुलिस के लिए सहयोग आदि।

ऐसे ही मैंने स्टेट हाईवे न 21  नोखा से बीदासर के निर्माण मे सड़क निर्माता कम्पनी द्वारा सांडवा (बीदासर)चूरू मे बिना अनुमति के पेड़ काटने की शिकायत वनविभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर की और पेड़ो को काटने के विरोध मे कुछ महीने पहले प्रदर्शन भी किया।
दिनाक 23जनवरी 2019 को  रात्रि 10 बजकर 27 मिनिट पर +5053134 नम्बर से कॉल आया और बड़े गुंडे का  आदमी का हवाला देकर कहा कि पेड़ो की शिकायत और अन्य शिकायत करने के मामले मे जान से मारने की धमकी दी और अश्लील गालियां निकाली। सड़क निर्माता कंपनी का नाम भी लिया।
जुगल प्रजापत ने जिसकी एफ आई आर सांडवा थाने में देकर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने और खुद को सुरक्षा देने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here