Home sandwa सांडवा के वार्ड 17 व 18 में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित ।

सांडवा के वार्ड 17 व 18 में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित ।

0

 सांडवा के वार्ड 17 व 18 में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित ।

Ward no 17 and 18 declared micro containment zone in sandwa .

सांडवा के वार्ड नो 17 व 18 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है । जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार सांडवा के वार्ड 17 में बंशीधर राठी के घर से श्रवणराम भार्गव के घर तक व वार्ड 18 में गणेशाराम गोदारा के घर से चैनाराम के घर तक व मालाराम सारण के घर से बालाराम केवटिया के घर तक आधे रास्ते को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है ।


कन्टेनमेंट जोन में आवाजाही रहेगी बन्द 

आदेशानुसार इस क्षेत्र के व्यक्तियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नही होगी व अन्य को अंदर जाने की अनुमति नही है । केवल चिकित्साकर्मी व कोविड ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारियों को ही वहां जनाए की अनुमति रहेगी ।


थानाधिकारी करेंगे मॉनिटर 


इन क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेशन नियमों की पालना करते हुए घर मे ही रहना होगा जिसकी दैनिक निगरानी व फ़ोन द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी थानाधिकारी को प्राप्त करनी होगी । संक्रमित व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करके कम से कम 30 जनों की 72 घण्टे के अंदर जांच की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here