सांडवा के युवा आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल का राज्य स्तर पर चयन
नेहरू युवा केंद्र चूरू एवं युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मेगा युवा महोत्सव 2022 का कार्यक्रम सरदारशहर के SBD कॉलेज में हुआ जहां पर कई प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां अलग-अलग प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिनमें यंग आर्टिस्ट चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सांडवा के युवा आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में आए अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया ,योगाचार्य डॉ मनोज शर्मा ,डॉ वीके स्वामी ,प्रदीप पूनिया आदि ने विजेता को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इससे पहले आर्टिस्ट भींवराज मेघवाल को 2021 में जयपुर में राष्ट्र रत्न से भी सम्मानित किया गया था एवं देश की सबसे बड़ी चौथी ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज किया गया था और अब भींवराज मेघवाल नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में बिदासर ब्लॉक की अध्यक्षता गरिमा बोथरा ने निभाई और जिला युवा अधिकारी एमआर जाखड़ के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।