सांडवा के मुख्य बाजार में फैली गंदगी बनी है परेशानी का कारण
सांडवाकस्बे के मुख्य बाजार में कीचड़ जमा होने से आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बे के मुख्य बाजार में ग्राम पंचायत के आगे मुख्य मार्ग में कीचड़ जमा होने से आमजन को स्थानीय दुकानदारों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। गांव का मुख्य बाजार के सामने पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से पानी मुख्य मार्ग पर जमा हो जाता है।
मुख्य बाजार में कीचड़ से आमजन परेशान
गांव लुहारा व उड़वाला का मुख्य मार्ग होने की वजह से इस मार्ग में दिनभर सैकड़ों लोगों व गाड़ियों का आवागमन रहता है। सड़क पर जमा कीचड़ से रही बदबू से राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है। वहीं स्थानीय दुकानदारों का भी इस कीचड़ की वजह से बुरा हाल है। वहीं कीचड़ गंदगी से मलेरिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां फैलने की संभावना भी बढ़ सकती है। वहीं इस कीचड़ की निकासी को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्राम पंचायत की इस उदासीनता की वजह से आमजन के साथ ही दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है। कई जगहों पर कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है तथा बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। लगातार 10 सालो से सांडवा के मुख्य बाजार में ऐसे ही बरसात के टाइम कीचड़ जमा हो रहा है जिस पर न तो पंचायत ध्यान दे रही हैं और न ही कोई स्थनीय नेता ।