पुलिस का सराहनीय कदम, पौष बड़ा के कार्यक्रम का आयोजन
![]() |
फ़ोटो सांडवा के पुलिस थाने में आयोजित पोष बड़ा में पकौड़ो का आनन्द लेते हुए। |
साण्डवा क्षेत्र में अमन व शांति बनी रहे इस उम्मीद के साथ मकर सक्रांति के उपलक्ष में पुलिस थाना
साण्डवा के आगे साण्डवा पुलिस की ओर सें शनिवार सुबह 8 बजे सें पोष बड़ा के कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ ।
थानाधिकारी इंद्रलाल शर्मा व स्टॉफ की ओर सें आयोजित कार्यक्रम में राहगीरों को गर्म पकौड़े परोसे गए व गांव के लोगों व पुलिस के जवानों ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
पुलिस की ओर सें आयोजित कार्यक्रम में सेंकडों लोगों ने चाट पकोड़ों का लुफ्त उठाया व गांव के लोगों ने इसकी सराहना की है।
इस अवसर पर थानाधिकारी इंद्रलाल शर्मा , हेड कॉन्स्टेबल कुम्भाराम , हेड कॉन्स्टेबल महिपाल , कोडुराम सारण , राजपाल डूडी , रामदेव शर्मा आदि उपस्थित रहे।