Home bidasar सांडवा के निकट स्थित खेत में बनी ढाणी लगी आग

सांडवा के निकट स्थित खेत में बनी ढाणी लगी आग

0

 सांडवा के निकट स्थित खेत में बनी ढाणी लगी आग

fire broke out at farm house in sandwa

आगजनी सें मवेशी सहित घरेलु सामान व जेवहरात जले


साण्डवा गांव सांडवा सें 2 किलोमीटर दूर उतर दिशा में बनी गांव के खिंवाराम नायक की ढाणी में रविवार रात आग लगने सें छान व 2 मवेशी व घरेलू सामान , नकदी व जेवहरात , अनाज , पशुचारा आदि जलकर राख हो गया।

खिंवाराम ने बताया कि परिवार के लोग झोंपड़े में सोए हुए थे रात्रि के समय आग की लपटें देखकर सभी भाग कर बाहर निकले तो पास मैं बनी छान पुरी तरह सें आग की चपेट में आई हुई थी व भीषण आग को देखकर जोर जोर सें आवाज लगाई तो पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे तब तक आग सें सारा सामान जल चुका था।

सोमवार सुबह साण्डवा पुलिस व पटवारी मौके पर पहुंचे व वारदात स्थल का मौका मुआवना कर रिपोर्ट तैयार की।

गाँव के जनप्रतिनिधि महेश कुमार तिवाडी व नरपत गोदारा मौके पर पहुँचे व पीड़ित परिवार को धीरज बंधाया व हर सम्भव सहयोग दिलाने का आस्वाशन दिया।

कांग्रेस देहात महामंत्री नरपत गोदारा ने 10 हजार रूपये व महेश कुमार तिवाड़ी ने 21 सौ रूपये की नकद सहायता राशि भेंट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here