Home Churu सांडवा कांस्टेबल बदनीयती से घर में घुसा , लोगों ने पकड़कर पीटा,...

सांडवा कांस्टेबल बदनीयती से घर में घुसा , लोगों ने पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

0

सांडवा कांस्टेबल बदनीयती से घर में घुसा , लोगों ने पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड 

 राजस्थान में एक बार फिर खाकी हुई शर्मशार

Sandwa  police station Kanuta Chouki in-charge Constable Ratanlal Reger entered into the house with malfeasance, people  caught and beaten, suspended after the video went viral.

चूरू (Churu)  जिले के सांडवा पुलिस थाने (Sandwa Police Station) की कानूता चौकी (Kanuta Police chouki) प्रभारी की पिटाई का विडिओ वायरल होने की खबर सामने आई है । कानूता (Kanuta )पुलिस चौकी प्रभारी कांस्टेबल रतनलाल रेगर गुरुवार की रात बुरी नियत से एक घर में घुस गया । घर के लोगों के जागने पर कांस्टेबल रतनलाल रेगर को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा और इस पिटाई का विडिओ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । वीडियो और मामले की जानकारी मिलते ही चूरू एसपी नारायण टोगस (SP Narayan Togas) ने तुरंत प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया ।

वहीं शुक्रवार को कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज के गिरफ्तार कर लिया गया । बताया जा रहा है की कांस्टेबल तीन साल से कानूता (Kanuta) चौकी में कार्यरत है ।

खबर के अनुसार कानूता (Kanuta) चौकी में कार्यरत इंचार्ज कांस्टेबल रतनलाल रेगर शुक्रवार रात 9 बजे गांव के एक घर में बदनीयती से घुसा था । लोगों को पता चलने पर कांस्टेबल को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा । जिसकी सुचना लोगों ने सांडवा (Sandwa) थाने के थानेदार व गांव के सरपंच को दी ।

Sandwa  police station Kanuta Chouki in-charge Constable Ratanlal Reger entered into the house with malfeasance, people  caught and beaten, suspended after the video went viral.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here