सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को दी जानकारी
साण्डवा गांव साण्डवा के ग्राम सेवा सहकारी समिति में सहायक कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत ने सिंचित खेती कर रहे किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी।
जानकारी के अनुसार चने का बीज व दवाइयां लेने के लिए पहुँच रहे किसानों को फसलों की बुआई व अच्छी फसल के लिए खाद व दवाइयों के उपयोग सम्बन्धी जानकारी विस्तार सें दी गई।
इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने चना , सरसों , जौ , गेंहूँ , जीरा , मैथी , इसबगोल सहित विभिन्न फसलों में खाद व दवाइयों के उपयोग व महत्व के बारे में बातचीत की। साथ ही किसानों को हर समय कोई भी जानकारी लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सेंकडों कृषक उपस्थित रहे।