सड़क हादसे में दो जने घायल , किया बीकानेर रेफेर
सांडवा
पुलिस थाना सांडवा क्षेत्र में सड़क हादसे में दो जने घायल होगए जिनको बीकानेर रेफर किया गया है ।
जानकारी के अनुसार महेंद्र उम्र 20 वर्ष व ओमप्रकाश उम्र 24 निवासी सडडू दोनो वाईक पर सवार होकर सांडवा से अपने गांव सडडू की तरफ आ रहे थे स्टेट हाइवे 20 पर बम्बू से निकलते समय जीएसएस के पास पत्थरों से भरी टेक्टर ट्रॉली चल रहे थे उनके टकराकर गिर गए ,टेक्टर ट्रॉली जसरासर निवासी बजरंग की है । जिससे दोनों के सिर में चोटे आने से घायल हो गए जिनको 108 द्वारा सांडवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया लेकिन सिर में चोटे होने के कारण दोनो बिकानेर पीबीएम रेफर कर दिया
सूचना मिलने पर सांडवा पुलिस पहुची व टेक्टर को वहाँ खड़ा करवा दिया लेकिन अभी तक को मामला दर्ज नही हुआ
सांडवा
पुलिस थाना सांडवा क्षेत्र में सड़क हादसे में दो जने घायल होगए जिनको बीकानेर रेफर किया गया है ।
जानकारी के अनुसार महेंद्र उम्र 20 वर्ष व ओमप्रकाश उम्र 24 निवासी सडडू दोनो वाईक पर सवार होकर सांडवा से अपने गांव सडडू की तरफ आ रहे थे स्टेट हाइवे 20 पर बम्बू से निकलते समय जीएसएस के पास पत्थरों से भरी टेक्टर ट्रॉली चल रहे थे उनके टकराकर गिर गए ,टेक्टर ट्रॉली जसरासर निवासी बजरंग की है । जिससे दोनों के सिर में चोटे आने से घायल हो गए जिनको 108 द्वारा सांडवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया लेकिन सिर में चोटे होने के कारण दोनो बिकानेर पीबीएम रेफर कर दिया
सूचना मिलने पर सांडवा पुलिस पहुची व टेक्टर को वहाँ खड़ा करवा दिया लेकिन अभी तक को मामला दर्ज नही हुआ