सांडवा धर्म नगरी सांडवा में खाटू श्याम बाबा के लिये पदयात्री
रवाना ।
‘भक्त के वश में है भगवान’, ‘कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है’ सरीखे भजनों पर नाचते श्रद्धालु। शीश के दानी व श्याम बाबा के जयकारों के बीच श्रीश्याम मित्र मण्डल की ओर से रविवार को खाटू श्याम पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रियों के हाथों ध्वज-पताका लिए चल रहे पदयात्रियों पर लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे श्रद्धालुओं के चलते शोभायात्रा को शहर से निकलने में ही दो घंटे से अधिक का समय लग गया। गांव भर से आए बाबा श्याम के अनुयायी श्रीश्याम मंदिर परिसर में एकत्र हुए। ध्वज पूजन के बाद पदयात्रियों को श्रद्धालुओं ने माला पहनाकर रवाना किया।
जयकारे लगाते पदयात्री खाटू स्थित श्याम के दर्शनों को रवाना हुए। बस स्टेशन से होते हुवे मुख्य बाजार के बीच घर-घर के बाहर लोगों ने स्वागत द्वार लगाए तथा गुलाब के फूल बरसाकर पदयात्रियों का स्वागत किया। कई स्थानों पर अल्पाहार भी कराया गया। मंदिर में बाबा खाटू की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र थी।
सांडवा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर यात्रियों को ठंडा पानी दिया ।आदि ने पदयात्रियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस मौके पर संग के अध्यक्ष जुगलकिशोर देरासरी ,राधेश्याम जी पांडिया, लालचन्द कठोतिया ,गौरीशकर देरासरी,लीलाधर बोहरा बम्बू ,अमित कुमार पांडिया ,परमेस्वर पांडिया रमेश तिवाड़ी आदि व श्री श्याम मित्र मण्डल परिवार के सदस्य साथ चल रहे थे।
ध्वज पूजन के बाद हुए रवाना
इसके बाद अतिथियों व पदयात्रियों ने बाबा श्याम की आरती उतारी। श्याम मंदिर से पदयात्रा का जुलूस बैंडबाजे के साथ रवाना हुआ पदयात्री उत्साह से श्याम बाबा के भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। जुलूस में श्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। श्री मोहन लाल जी जोशी लुहारा ने पदयात्रियों को चाय नास्ता व ठण्डाई व शर्बत पिलाकर स्वागत किया।