चूरू. साण्डवा के गांव सारंगसर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग
को लेकर गुरुवार को स्कूल के मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने बताया, स्कूल में व्याख्याताओं व वरिष्ठ अध्यापकों के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को विद्यालय के मुख्य द्वार के ताला लगा दिया।
मामले की जानकारी लगने पर दोपहर 12 बजे नोडल अधिकारी सुरजाराम डाबरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने 15 दिनों में अध्यापक लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन वे नहीं माने। वे स्कूल के मुख्य द्वार पर ही बैठ गए । उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल में अध्यापक नहीं लगाए जाएंगे। आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि यह विद्यालय 12 वीं तक संचालित है। इसमें वर्तमान में करीब 350 विद्यार्थी अध्ययनरत हंै। स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगाने के कारण अध्यापक स्कूल में नहीं जा सके।
को लेकर गुरुवार को स्कूल के मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने बताया, स्कूल में व्याख्याताओं व वरिष्ठ अध्यापकों के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को विद्यालय के मुख्य द्वार के ताला लगा दिया।
मामले की जानकारी लगने पर दोपहर 12 बजे नोडल अधिकारी सुरजाराम डाबरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने 15 दिनों में अध्यापक लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन वे नहीं माने। वे स्कूल के मुख्य द्वार पर ही बैठ गए । उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल में अध्यापक नहीं लगाए जाएंगे। आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि यह विद्यालय 12 वीं तक संचालित है। इसमें वर्तमान में करीब 350 विद्यार्थी अध्ययनरत हंै। स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगाने के कारण अध्यापक स्कूल में नहीं जा सके।